नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पवन मुंजाल ने यहां बुधवार को कहा कि जब तक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल दर तय नहीं करता, तब तक यह कहना जल्दबाजी होगी कि जीएसटी से ऑटोमोबाइल की कीमतें कितनी बढें़गी।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स के 56वें सालाना सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से उन्होंने कहा, “जब तक दरें तय नहीं की जातीं, तब तक यह कहना जल्दबाजी होगी कि जीएसटी से ऑटोमोबाइल की कीमतें कितनी बढें़गी। जीएसटी के लिए एक अप्रैल, 2017 की तारीख पर मुझे संदेह है, लेकिन हमने अपना काम पूरा कर लिया है।”
उन्होंने कहा, “जीएसटी के क्रियान्वयन के लिए काफी डिजिटीकरण की जरूरत है, जिसपर मुझे संदेह है कि इतने कम समय में यह सब कैसे हो सकता है।”
मुंजाल ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प जीएसटी के लिए तैयार है, लेकिन वह अन्य कंपनियों के संबंध में यह बात नहीं कह सकते।
उन्होंने कहा, “लेकिन जीएसटी लागू होने जा रहा है और यह अच्छी बात है। इससे कंपनियों, कारोबारियों, अर्थव्यवस्था सबको लाभ होगा।”
कंपनी की योजना के बारे में मुंजाल ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में उसकी नजर दो आंकड़ों में विकास की है।
इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी गुजरात तथा बांग्लादेश में नया संयंत्र लगाने जा रही है।