नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने मंगलवार को एम.के. मीणा को दिल्ली पुलिस में लौटने का निर्देश दिया। मीणा को एक दिन पहले ही उप राज्यपाल नजीब जंग ने सरकार के भ्रष्टाचार-निरोधक ब्यूरो (एसीबी) का प्रमुख नियुक्त किया है।
सरकार के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “उनसे(मीणा) दिल्ली पुलिस में लौट जाने को कहा गया है, क्योंकि एसीबी में संयुक्त पुलिस आयुक्त का कोई पद नहीं है।”
मीना ने सोमवार को एसीबी प्रमुख के रूप में एस.एस. यादव की जगह ली। नजीब ने सात पुलिस निरीक्षकों को भी विभाग से बाहर कर दिया। आप सरकार ने इस एकतरफा कदम की कटु आलोचना की और इसे साजिश करार दिया।