किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में गुरुवार को एससीओ के प्रधानमंत्रियों की बैठक समाप्त हुई।
इस दौरान जारी संयुक्त घोषणापत्र में वित्त, व्यापार, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया गया।
घोषणापत्र के मुताबिक, “एससीओ में सहयोग से पूरे क्षेत्र के हितों की पूर्ति होगी।”
चीन, रूस, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने घोषणापत्र में कहा कि सभी सदस्य देशों को 2016 में एससीओ ताशकंद सम्मेलन में हुए समझौतों को क्रियान्वित करना चाहिए।