नई दिल्ली, 17 सितम्बर – भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सावधि जमा दरें घटा दी हैं, जो गुरुवार से लागू होंगी। बैंक ने अपने बयान में कहा है कि 1-3 साल की सावधि जमा पर ब्याज दर 25 आधार अंक घटाकर 8.75 फीसदी कर दी गई है।
इसके उलट 180-210 दिनों की सावधि जमा दर 25 आधार अंक बढ़ा दी गई है।
एसबीआई के मुताबिक दरों में इस बदलाव से इस बात का ध्यान रखा गया है कि बचतकर्ताओं को मिलने वाले लाभ में कोई कमी न हो, क्योंकि इन दिनों महंगाई दर में भी गिरावट आई है।
अन्य सावधि जमा दरें यथावत रखी गई हैं।