लॉस एंजेलिस, 21 मार्च (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री एश्ली जुड ने ऑनलाइन यौन दुर्व्यवहार और हिंसा की निंदा करते हुए एक सशक्त निबंध लिखा है।
दरअसल एश्ली ने एक यूनिवर्सिटी बॉस्केटबॉल टीम को लेकर अपने विचार ट्विटर पर साझा किए थे, जिसके बाद उन्हें निशाना बनाया जा रहा था।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, 46 वर्षीया एश्ली ने ट्विटर पर लिखा था कि यूनिवर्सिटी ऑफ अरकांसस की टीम बहुत बेईमानी से खेलती थी, जब वह यूनिवर्सिटी ऑफ केंटुकी के एक कॉलेज में पढ़ती थीं। इसके बाद से उन्हें अपशब्दों वाले संदेश, दुष्कर्म की धमकियां तक मिलने लगी थीं।
इन्हीं बातों से आहत होकर एश्ली ने ‘फॉरगेट योर टीम : योर ऑनलाइन वायलेंस टुवर्डस गर्ल्स एंड वुमन इज व्हाट कैन किस माई ऐस’ शीर्षक से निबंध लिखा, जिसमें उन्होंने अपने अनुभव भी बताए हैं।
एश्ली का निबंध वेबसाइट ‘एमआईसी डॉट कॉम’ पर प्रकाशित हुआ है, जिसमें उन्होंने लिखा है, “जिस तरह की हिंसा और नफरत मेरे प्रति दिखाई गई, वह स्तब्ध कर देने वाली थी।”