Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » एशिया कप विश्व कप तैयारी के लिए अच्छा मंच : कोहली

एशिया कप विश्व कप तैयारी के लिए अच्छा मंच : कोहली

मीरपुर, 23 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का कहना है कि बुधवार से शुरू हो रहा एशिया कप आने वाले टी-20 विश्व कप से पहले टीम को परखने का अच्छा मंच है।

मीरपुर, 23 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का कहना है कि बुधवार से शुरू हो रहा एशिया कप आने वाले टी-20 विश्व कप से पहले टीम को परखने का अच्छा मंच है।

एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला मेजबान बांग्लादेश से होगा। पहली बार एशिया कप का आयोजन टी-20 फारमेट में हो रहा है।

कोहली ने मंगलवार को मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, “विश्व कप में हालात यहां से ज्यादा अलग नहीं होंगे। हम वहां एशिया कप में भाग लेने वाली टीमों के खिलाफ कभी न कभी खेलेंगे। इसलिए विश्व कप से पहले हम जितनी टीमों के खिलाफ खेलेंगे, उतना ही हमें उन्हें समझने में आसानी होगी।”

उन्होंने कहा, “एशिया कप हमेशा से ही एक चुनौती भरा टूर्नामेंट रहा है। यह उप-महाद्वीप की टीमों के लिए एक छोटा-सा टूर्नामेंट है। यह उप-महाद्वीप की टीमों के खिलाफ अपने आप को परखने का मंच है।”

महेन्द्र सिंह धौनी के अभ्यास सत्र में चोटिल हो जाने के बाद चयनकर्ताओं ने पार्थिव पटेल को टीम में आरक्षित विकेट कीपर के तौर पर शामिल किया है।

कोहली ने इस पर कहा, “पार्थिव के आने के बाद हमें देखना होगा कि उन्हें खेलाने की स्थिति आती है या नहीं। हमें अपनी बल्लेबाजी क्रम के मुताबिक सबसे अच्छी टीम चुननी पड़ेगी। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं है।”

एशिया कप विश्व कप तैयारी के लिए अच्छा मंच : कोहली Reviewed by on . मीरपुर, 23 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का कहना है कि बुधवार से शुरू हो रहा एशिया कप आने वाले टी-20 विश्व कप से पहले टीम को मीरपुर, 23 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का कहना है कि बुधवार से शुरू हो रहा एशिया कप आने वाले टी-20 विश्व कप से पहले टीम को Rating:
scroll to top