ढाका, 22 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी के अभ्यास सत्र में चोटिल हो जाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को 24 फरवरी से बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप के लिए आरक्षित विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने सोमवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
बोर्ड ने अपने बयान में कहा है, “धौनी को ढाका में अभ्यास सत्र के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है इसलिए अखिल भारतीय चयनसमिति ने पार्थिव को आरक्षित विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया है। वह अतिशीघ्र टीम के साथ जुड़ेंगे।”
पार्थिव ने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच चार साल पहले ब्रिस्बेन में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
इस साल एशिया कप का आयोजन टी-20 फारमेट में किया जा रहा है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश पहुंच चुकी है और फातुल्लाह में अभ्यास कर रही है।
भारत का पहला मैच मेजबान टीम के साथ 24 फरवरी को है। पार्थिव को मिलाकर टीम में कुल 16 सदस्य हो गए हैं।