नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। चीन के वुहान में तीन से सात जून के बीच आयोजित हुए 21वें एशियाई एथलेटिक चैम्पियनशिप में भारत के लिए पदक जीतने वाले एथलीटों को खेल मंत्रालय नकद इनाम देकर सम्मानित करेगा।
इस प्रतियोगिता में 59 सदस्यीय भारतीय दल चार स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदक के साथ पदकतालिका में तीसरा स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहा।
खेल मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार स्वर्ण पदक हासिल करने वाले एथलीटों को 7.5 लाख रुपये जबकि रजत पदक विजेता खिलाड़ी पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। कांस्य पदक विजेताओं को 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।
स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी : ललिता बाबर (3000 मीटर स्टेपलचेज), टिंटू लुका (800 मीटर), विकास गौड़ा (चक्का फेंक), इंद्रजीत सिंह (शॉटपुट)।
रजत पदक विजेता : एम. आर. पूवम्मा (400 मीटर), जी. लक्ष्मणनन (10,000 मीटर), लिक्सी जोसेफ (हेप्टाथ्लोन), जिनसन जानसन (800 मीटर), धर्मवीर सिंह (200 मीटर), देबाश्री मजूमदार, टिंटू लुका, जिस्ना मैथ्यू, एम.आर. पूवम्मा (4गुणा400 मीटर रिले, महिला वर्ग)
कांस्य पदक विजेता : जी. लक्ष्मणनन (5,000 मीटर), पूर्णिमा (हेप्टाथ्लोन), श्रावणी नंदा (200 मीटर)।