जकार्ता, 23 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय तीरंदाज ने अतानु दास ने पदक की उम्मीद बरकरार रखते हुए यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में गुरुवार को पुरुषों के रिकर्व इंडिविजुअल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अतानु ने प्री-क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के डेनिस गानकिन को 7-3 से मात दी।
प्री-क्वार्टर फाइनल में अतानु सेट-1 में 27-28 से हार मिली, लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने अच्छी वापसी की और डेनिस के खिलाफ 30-27 से जीत हासिल की।
इसके बाद तीसरे सेट में दोनों का स्कोर 29-29 से बराबर था। चौथे सेट को भारतीय तीरंदाज अतानु ने 28-27 से जीता। पांचवें सेट में भी अतानु ने डेनिस को 27-26 से मात दे दी। उन्होंने कुल 141 अंक हासिल किए।
क्वार्टर फाइनल में अब अतानु का सामना इंडोनेशिया के खिलाड़ी रियाउ अगाता से होगा।
इसके अलावा इस स्पर्धा में एक अन्य भारतीय तीरंदाज विश्वास को प्री-क्वार्टर फाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी और कजाकिस्तान के तीरंदाज इलफत अबदुल्लीन से 7-1 से हार मिली।