पट्टाया (थाईलैंड), 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। एशियन टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में गुरुवार को भारत की चुनौती एकल और युगल सभी स्पर्धाओं से समाप्त हो गई।
शीर्ष भारतीय खिलाड़ी अचंत शरत कमल, सौम्यजीत घोष और जी. साथियान शानदार खेल दिखाते हुए पुरुष एकल वर्ग के अंतिम-32 दौर तक पहुंचे।
हालांकि हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी को राउंड ऑफ 64 से ही बाहर होना पड़ा था।
चीन के फैंग बो ने सीधे सेटों में 11-9, 11-5, 11-5, 11-6 से हराते हुए घोष का सफर खत्म किया, वहीं शरत को राउंड ऑफ 32 में हांगकांग के वोन जुन तिंग ने 8-11, 11-5, 7-11, 5-11, 4-11 से हराया।
साथियान, जापान के यूया ओशिमा के हाथों 7-11, 8-11, 6-11, 13-11, 6-11 से हारे।
घोष और देसाई की जोड़ी को पुरुष युगल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में चीन की शीर्ष वरीय जोड़ी मा लोंग और झांग जाइक के खिलाफ वॉक ओवर मिलने के बाद भारत की उम्मीदें बढ़ गई थीं।
लेकिन क्वार्टर फाइनल में घोष-देसाई को जापानी जोड़ी मसाटाका मोरिजोनो और यूया ओशिमा के हाथों 3-11, 5-11, 12-11, 10-12 से हार झेलनी पड़ी।
साथियान और शेट्टी की दूसरी भारतीय जोड़ी हालांकि प्री क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी। उन्हें कोकी निवा और माहारू योशिमूरा की जापानी जोड़ी ने सीधे सेटों में 11-8, 14-12, 11-3 से हराया।
महिला युगल वर्ग में वहीं शीर्ष वरीय चीनी जोड़ी डिंग निंग और लीयू शिवेन के खिलाफ वॉक ओवर पाने वाली मौमा दास और के. शामिनी की भारतीय जोड़ी राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में किम सोंग और रि म्योंग सुन की उत्तर कोरियाई जोड़ी के हाथों 9-11, 5-11, 8-11 से हार मिली।
मिश्रित युगल वर्ग में भी घोष और मौमा दास की जोड़ी राउंड ऑफ 16 में ही जापान के मिसाको वाकामिया और यूया ओशिमा के हाथों 4-11, 11-13, 4-11, से हार गए।