ब्रिस्बेन, 16 जनवरी (आईएएनएस)। किसुके होंडा द्वारा पेनाल्टी किक पर किए गए गोल की मदद से जापान ने शुक्रवार को खेले गए एशियन कप फुटबाल टूर्नामेंट के ग्रुप-डी के के दूसरे दौर के मुकाबले में इराक को 1-0 से हरा दिया।
चार बार की एशियन कप विजेता जापानी टीम मैच पर हावी रही। 11वें मिनट में शिंजी कागावा ने एक शानदार प्रयास करते हुए अपनी टीम को आगे करने की कोशिश की थी लेकिन वह बहुत कम अंतर से बेकार चला गया।
इसी तरह 17वें मिनट में भी जापान एक बार फिर गोल करने से चूक गया। मैच का गोल 24वें मिनट में हुआ, जब होंडा ने अपनी टीम के लिए पेनाल्टी किक हासिल किया और उस पर सफलता हासिल की।
होंडा ने इराकी गोलकीपर जालाल हसन से टकराकर आती गेंद को फिर से गोलपोस्ट में डालने का प्रयास किया था लेकिन जो इराकी डिफेंडरों ने गलत तरीके से उन्हें रोकने के प्रयास किया, जिस पर रेफरी ने पेनाल्टी किक का फैसला सुनाया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।