नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 13वें एलईडी एक्सपो-2015 के दूसरे दिन शुक्रवार को भारी भीड़ देखने को मिली।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एक्सपो के दूसरे दिन पानीपत की एक कंपनी एप्सरी ने देश की पहली 500 वाट एलईडी आउटडोर लाइट लांच की। इस लाइट की खास बात यह है कि लाइट का 70 से 80 प्रतिशत हिस्सा भारत में ही निर्मित है। इस लाइट की एसएमडीए डाइवर व चिप अभी भी विदेश से आयात करने पड़ते हैं, लेकिन जल्द ही इनका निर्माण भारत में ही शुरू होने लगेगा।
बयान में कहा गया है कि एक्सपो के दौरान लांच की गई हैवी वॉटेज एलईडी लाइट न सिर्फ 30 से 40 प्रतिशत बिजली की बचत करने में सक्षम है, बल्कि पर्यावरण के लिए सुरक्षित भी है।
एप्सरी के अध्यक्ष सौरभ चुभ ने बताया कि देश का कुल बिजली बाजार 9,600 करोड़ रुपये का है, जिसमें एलईडी लाइटिंग का हिस्सा मात्र 912 करोड़ रुपये का है। ऐसे में हैवी वॉटेज लाइट के इस्तेमाल बढ़ने की खासा उम्मीद है।
उन्होंने कहा, “इसलिए हमने देश में पहली बार 500 वॉट की आउटडोर एलईडी लाइट लांच की है। इस लाइट की खास बात यह है कि यह दिन के समय अपने आप बंद हो जाएगी और रात में खुद जल पड़ेगी।”
इसके साथ ही पारदर्शी एलईडी लाइट और रबड़ एलईडी लाइट को भी पहली बार एलईडी एक्सपो में लांच किया गया। इन एलईडी लाइटों का इस्तेमाल गृह सज्जा और में किया जा सकता है। रबड़ एलईडी का निर्माण सीलिकॉन से हुआ है। कंपनी के मुताबिक यह तकरीबन 10 साल तक खराब नहीं होती है।
एक्सपो में शुक्रवार को एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें देश में एलईडी के व्यापक प्रयोग के बारे में चर्चा की गई। चर्चा के दौरान मुख्य अतिथि विद्युत एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के अतिरिक्त सचिव अजय कुमार ने कहा, “हमने नेशनल सेंटर ऑफ फ्लैक्सीबल इलेक्ट्रोनिक्स की शुरुआत की है, जहां मुख्य रूप से एलईडी तकनीकि के विकास, निर्माण और इसके सार्वजनिक इस्तेमाल पर ध्यान दिया जाएगा।”