मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र की लौह अयस्क खनन करने वाली कंपनी एनएमडीसी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कंपनी में 1,116 करोड़ रुपये के अतिरिक्त शेयर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी दो फीसदी बढ़ा ली है।
एनएमडीसी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में नियमित सूचना जारी कर कहा कि एलआईसी ने 7,98,39,172 शेयर खरीदे, जो कंपनी की 2.01 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। ये शेयर मध्य अप्रैल में बाजार से खरीदे गए थे। इन शेयरों का मूल्य 1,116.17 करोड़ रुपये के बराबर है।
एलआईसी की एनएमडीसी में पहले से 8.11 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो अब बढ़कर 10.12 फीसदी हो गई है।