नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन (एडीएचएम) के आठवें संस्करण ने चैरिटी के लिए 7.26 करोड़ रुपये जुटाकर पुराने सभी रिकार्डो को तोड़ दिया। पिछले वर्ष की तुलना में इसमें लगभग 100 फीसदी की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई। 2005 में शुरुआत के बाद से एडीएचएम के इतिहास में जुटाई गई यह सबसे अधिक पूंजी है।
सहयोग के अपने दूसरे वर्ष में इंडिया केयर्स फाउंडेशन, फिलैन्थ्रॉपी पार्टनर ने प्रोकैम और एनजीओ, दानदाताओं और प्रतिभागियों के अलावा दिल्लीवासियों के संयुक्त प्रयासों के माध्यम से जबरदस्त प्रतिसाद दिया।
इस अवसर पर इंडिया केयर्स फाउंडेशन के चेयरमैन एवं संस्थापक मुरे कल्शॉ, ने कहा, “इंडिया केयर्स को एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन 2015 के प्रतिभागी एनजीओ के प्रति दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लोगों के जुड़ाव, प्रतिभागिता और प्रतिसाद को देखकर बहुत खुशी हो रही है।”
इसका एक दिलचस्प पहलू यूथ केयर्स श्रेणी है, जिसका उद्देश्य युवा लोकोपकारियों को प्रोत्साहित करना और शुरुआती उम्र से ही उनमें समाज की भलाई करने की आदत डालना है। एडीएचएम में यूथ केयर्स टीमों ने संयुक्त रूप से 23,77,250 रुपये की राशि जुटाई और इससे 5 एनजीओ को लाभ मिला।
धावकों द्वारा जुटाई गई पूंजी सामाजिक सेवा, युवा व्यावसायिक प्रशिक्षण, महिला एवं बाल सशक्तीकरण, पर्यावरण एवं पशु कल्याण आदि के कार्यो में मदद करेगी।