बैंकाक, 14 जनवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयरएशिया विमान (क्यूजेड 8501) के मुख्य हिस्से को इंडोनेशिया के तलाशी दलों ने ढूंढ लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सिंगापुर के रक्षा मंत्री नग इंग हेन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि सिंगापुर के लड़ाकू युद्धपोत एमवी स्विफ्ट द्वारा संचालित मानवरहित पनडुब्बी द्वारा ली गई तस्वीरों में विमान का धड़ तथा डैने का हिस्सा दिख रहा है।
उन्होंने लिखा, “सिंगापुर नौसेना ने इंडोनेशिया के तलाशी अधिकारियों (बसारनस) को इस बारे में सूचित कर दिया है, जो इसे निकालने के लिए अभियान शुरू कर सकते हैं।”
मारे गए कुल 162 लोगों में से बचाव दल अबतक 48 यात्रियों के शव निकालने में सफल रहे हैं।
विशेषज्ञ फिलहाल विमान के ब्लैक बॉक्स के निकाले गए आंकड़ों का विश्लेषण करने में लगे हैं। इसे समुद्र के अंदर 30-32 मीटर की गहराई से निकाला गया था।
परिवहन सुरक्षा कमेटी के मुताबिक, ब्लैक बॉक्स के आंकड़ों को डाउनलोड करने में कुछ घंटों से लेकर पूरे दिन का समय लग सकता है।
बाइनरी कोड के रूप में मौजूद इन आंकड़ों के विश्लेषण में दो सप्ताह से लेकर एक महीने तक का समय लग सकता है। इसके लिए एक विशेष प्रोग्राम की जरूरत होगी और इस बाबत फ्रांस, दक्षिण कोरिया तथा सिंगापुर की मदद ली जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बीते साल 28 दिसंबर को इंडोनेशिया के शहर सुराबाया से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाले एयरएशिया के विमान का रडार से संपर्क टूट गया था, जिसके बाद वह लापता हो गया। बाद में खबर आई कि वह जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में 162 यात्री सवार थे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।