सिंगापुर, 14 जनवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयरएशिया विमान (क्यूजेड 8501) के धड़ का पता सिंगापुर नौसेना के एक जहाज ने लगा लिया है। सिंगापुर के रक्षा प्रमुख ने बुधवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, नौसेना प्रमुख रियर एडमिरल लाई चुंग हान ने कहा कि सिंगापुर सशस्त्र सेना (एसएएफ) के एक जहाज एमवी स्वीफ्ट रेस्क्यू ने जावा सागर में एयरएशिया विमान के धड़ का पता लगा लिया है।
उन्होंने कहा कि रिमोट से संचालित वाहन (आरएमवी) द्वारा ली गई तस्वीरों में विमान का धड़ तथा डैने का हिस्सा दिख रहा है।
रक्षा प्रमुख ने कहा कि सिंगापुर नौसेना ने इंडोनेशिया के तलाशी अधिकारियों (बसारनस) को इस बारे में सूचित कर दिया है, जो इसे निकालने के लिए अभियान शुरू कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते साल 28 दिसंबर को इंडोनेशिया के शहर सुराबाया से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाले एयरएशिया के विमान का रडार से संपर्क टूट गया था, जिसके बाद वह लापता हो गया। बाद में खबर आई कि वह जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में 162 यात्री सवार थे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।