लॉस एंजेलिस, 16 फरवरी (आईएएनएस)। भारतवंशी फिल्म-निर्माता आसिफ कपाड़िया ने दिवंगत ब्रिटिश गायिका ऐमी वाइनहाउस पर आधारित अपने वृत्तचित्र के लिए एक ग्रेमी पुरस्कार जीता है।
‘एमी’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बेस्ट म्यूजिक फिल्म का सम्मान मिला। यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर श्रेणी में ऑस्कर की दौड़ में भी शामिल है।
इस जीत के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “अद्भुत! सर्वश्रेष्ठ बेस्ट म्यूजिक फिल्म के लिए ग्रेमी पुरस्कार के लिए धन्यवाद।”
फिल्म-निर्माता ने रविवार को फिल्म के लिए ब्रिटिश अकादमी फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) के लिए सम्मान हासिल किया। यह 2015 कान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की गई थी।
इससे पहले कपाड़िया ने ‘द वारियर’ और ‘सेन्ना’ जैसी फिल्मों के लिए भी पुरस्कार जीता था।