लॉस एंजेलिस, 1 मई (आईएएनएस)। हास्य कलाकार-अभिनेत्री एमी शूमर ने अपने साथ घटी एक अप्रिय घटना के बाद अब प्रशंसकों के साथ फोटो न खिंचवाने का निर्णय लिया है।
वेबसाइट ‘ऐसशोबिज डॉट कॉम’ की रपट के अनुसार, एमी ने एक आदमी की फोटो ली और उसे तस्वीरें साझा करने की वेबसाइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
उन्होंने फोटो के कैप्शन में समझाया कि क्या हुआ था।
एमी ने लिखा, “यह व्यक्ति अपने परिवार के सामने भागकर मेरी बगल में आया, जिससे मैं डर गई। इसने एक कैमरा बिल्कुल मेरे चेहरे से सटा दिया।”
उन्होंने कहा, “मैंने उसे ऐसा न करने के लिए कहा और इस पर उसने कहा कि ‘नहीं, यह अमेरिका है और हमने तुम्हारे लिए पैसे खर्च किए हैं।’ यह सब उसने अपनी बेटी के सामने कहा। मैं रुको और नहीं नहीं कह रही थी। तुम्हारी बच्ची के लिए बढ़िया संदेश है।”
एमी ने कहा कि वह इस घटना के बाद अब लोगों के साथ तस्वीरें नहीं खिंचवाएंगी।
उन्होंने कहा, “हां, आपको कानूनन मेरी तस्वीर खींचने की इजाजत है, लेकिन मैं ना व बस करो कह रही थी। मैं अब लोगों के साथ और फोटो नहीं खिंचवाऊंगी और यह सब ग्रीनविले में मिले इस व्यक्ति की वजह से है।”