कुआलालंपुर, 29 जनवरी (आईएएनएस)। मलेशिया सरकार ने मलेशिया एयरलाइंस के लापता हुए विमान एमएच 370 के दुर्घटनाग्रस्त होने की आधिकारिक घोषणा कर दी और इसमें सवार सभी 239 यात्रियों को मृत मान लिया गया है। बीते साल आठ मार्च को यह विमान लापता हो गया था।
मलेशिया के नागरिक उड्डयन विभाग के महानिदेशक अजहरुद्दीन अब्दुल रहमान ने गुरुवार को यह घोषणा की।
काफी खोजबीन के बाद भी इस विमान का न तो मलबा मिल पाया और न ही किसी यात्री का शव।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अजरुद्दीन द्वारा जारी एक बयान के हवाले से कहा, ” भारी मन तथा बेहद दुख के साथ मलेशिया सरकार की तरफ से हम मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच370 के दुर्घटनाग्रस्त होने की आधिकारिक घोषणा करते हैं और विमान में सवार सभी 239 लोगों को मृत माना जाता है।”
बयान के मुताबिक, उपलब्ध सभी आंकड़े तथा पहले उल्लिखित परिस्थितियों के मुताबिक, जहां पर विमान लापता हुआ उसके आसपास के क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के बचने की संभावना न के बराबर है।
कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए आठ मार्च, 2014 को उड़ान भरने के 40 मिनट बाद मलेशिया एयरलाइंस का बोईंग 777-200 विमान लापता हो गया था। इस विमान में 239 यात्री सवार थे।
तलाशी दल ने दक्षिणी हिंद महासागर में 60 हजार वर्ग किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चलाया।