इस्लामाबाद, 1 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमानों की प्रस्तावित बिक्री को लेकर अभी भी दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है।
‘दुनिया न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका द्वारा विमानों के विक्रय पर आर्थिक अनुदान कम करने से संबंधित खबरों पर टिप्पणी करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कहा कि आतंकवाद के खतरे से मुकाबला करने के लिए संगठित प्रयास जरूरी हैं।
इस बात पर जोर देते हुए कि आतंकवाद से मुकाबला करना केवल एक ही देश की जिम्मेदारी नहीं है, प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को एफ-16 दिया जाना उसकी आतंकवाद रोधी क्षमता को बढ़ाएगा।