साओ पाउलो, 15 नवंबर (आईएएनएस)। फॉर्मूला-1 टीम मर्सिडीज के चालक निको रोसबर्ग रविवार को होने वाली ब्राजील ग्रां प्री की मुख्य रेस में पोल पोजिशन के साथ शुरुआत करेंगे।
रोसबर्ग ने टीम के ही साथी खिलाड़ी लुइस हेमिल्टन को पछाड़कर पोल पोजीशन हासिल की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार रोसबर्ग ने इस वर्ष छठी बार पोल पोजीशन हासिल करने के बाद कहा, “मैं खुश हूं।”
जर्मनी के रोसबर्ग इंटरलागोस में एक मिनट 11.282 सेकेंड का समय निकालते हुए सबसे आगे रहे और लगातार पांचवीं बार क्वालीफाइंग में शीर्ष स्थान हासिल किया।
वर्ष का चैम्पियनशिप पहले ही अपने नाम कर चुके हेमिल्टन ने लैप पूरा करने में एक मिनट 11.360 सेकेंड का समय लिया, जबकि फेरारी के सेबास्टियन वेट्टल एक मिनट 11.804 सेकेंड समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
रोसबर्ग ने कहा, “यह सबसे अच्छी जगह है। इसने शानदार काम किया। मैं शुरू में थोड़ा पीछे चल रहा था, लेकिन आखिरी सत्र में मैंने अच्छी तेजी दिखाई और कुछ लैप तो बेहतरीन रहे। निचले क्रम की अपेक्षा शीर्ष पर रहते हुए रेस का समापन हमेशा अच्छा लगता है।”
दूसरी ओर हेमिल्टन रविवार के मुख्य रेस को लेकर उत्साहित हैं और मनोबल नीचा होने से इनकार किया।