नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी टीम एफसी पुणे सिटी ने लीग के आगामी तीसरे संस्करण के लिए भारतीय डिफेंडर नारायण दास और ऑगस्टीन फर्नाडीज के साथ करार किया है।
फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इस बात की घोषणा की।
दास इससे पहले पाइलान ऐरोज, डेम्पो, एफसी गोवा और ईस्ट बंगाल के लिए खेल चुके हैं। 2011 में उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम के लिए पदार्पण किया था। इसके अगले साल वह भारत की अंडर-23 टीम का हिस्सा भी बने थे।
वह आईएसएल में 2015 में एटलेटिको कोलकाता की तरफ से भी हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने 2013 में राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पहला मैच खेला था और तब से ही वह टीम का हिस्सा बने हुए हैं।
एफसी पुणे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मोडवेल ने कहा, “ऑगस्टीन एक शानदार डिफेंडर हैं। उनके पास गजब की स्वाभाविक प्रतिभा है। उनकी खेल की समझ अच्छी है। नारायण देश के इस समय के सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट बैक खिलाड़ी हैं।”
दास ने कहा, “नई टीम के साथ जुड़ने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। कोच हबास के मार्गदर्शन में एफसी पुणे सिटी ने अच्छी टीम बनाई है। मैं अपना पूरा योगदान देते हुए टीम को आईएसएल खिताब दिलाने की कोशिश करूंगा।”
ऑगस्टीन ने कहा, “कोच हबास के साथ काम करना अच्छा है। मुझे यह मौका देने के लिए मैं एफसी पुणे सिटी और कोच का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।”
दोनों खिलाड़ियों का क्लब में स्वागत करते हुए फ्रेंचाइजी के सह-मालिक और फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा, “नारायण और ऑगस्टीन दोनों टीम की रक्षापंक्ति को मजबूत करेंगे। उनके कौशल और अनुभव से हमारा लक्ष्य लीग की सर्वश्रेष्ठ टीम बनना होगा।”