मालाबो (इक्वेटोरियल गिनी), 6 फरवरी (आईएएनएस)। मेजबान इक्वेटोरियल गिनी को 3-0 से हराकर चार बार का चैम्पियन घाना अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स (एफकॉन) के फाइनल में पहुंच गया है। यह नौवीं बार है जब घाना फाइनल में पहुंचा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार घाना रविवार को फाइनल में आइवरी कोस्ट से खेलेगा। इससे पहले दोनों टीमों 1992 में फाइनल में भिड़ी थी। डकार में हुए उस फाइनल में आइवरी कोस्ट ने 120 मिनट गोलरहित खेल के बाद पेनाल्टी के जरिए 11-10 की हासिल की थी।
घाना और इक्वेटोरियल के बीच गुरुवार को खेला गया सेमीफाइनल हालांकि बेहद हंगामेदार रहा और तीसरे गोल के बाद मेजाबान टीम के समर्थकों ने मैदान पर पानी की बोतलें आदि फेंकनी शुरू कर दी। खासकर घाना के खिलाड़ियों और समर्थकों को निशाना बनाया गया।
इस हंगामे के बीच आखिरकार रेफरी ने 82वें मिनट में ही खेल रोकने का फैसला किया। खेल को दोबारा 40 मिनट बाद शुरू कर पूरा कराया गया।
हंगामे के दौरान खिलाड़ियों को बचाने के लिए पुलिस को आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा।
घाना 2010 के बाद पहली बार एफकॉन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। तीसरे स्थान के लिए डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो और इक्वेटोरियल गिनी शनिवार को एक-दूसरे के सामने होंगे।