नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिका की प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस कीमतें 22,000 रुपये घटाई हैं।
बाजार सूत्रों के मुताबिक, एप्पल आईफोन 6एस (128जीबी वेरिएंट) की कीमत पहले 82,000 रुपये थे जो अब घटकर 60,000 रुपये हो गई है।
एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि आईएफोन 6एस प्लस (128जीबी वेरिएंट) की कीमत भी 22,000 रुपये घटकर 70,000 रुपये हो गई है। हालांकि, एप्पल की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
एप्पल के 4 इंच के स्मार्टफोन आईएफोन एसई की कीमत में भी कटौती की गई है। स्मार्टफोन के 64जीबी वर्जन की कीमत 49,000 से घटकर 44,000 हो गई है।
हाल ही में एप्पल के आईफोन 6एस को 2016 की दूसरी तिमाही में विश्व का सर्वाधिक बेचे जाने वाला स्मार्टफोन बताया गया।