बार्सिलोना, 8 जून (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेप मारिया बाटरेमेयू ने सोमवार को कहा कि लुइस एनरिक अगले सत्र में भी टीम के कोच बने रहेंगे। बार्सिलोना के लिए यह सत्र बेहद कामयाब रहा और क्लब ने तीन खिताब अपने नाम किए।
सत्र के पहले हाफ में बार्सिलोना के कुछ खराब प्रदर्शन के बाद एनरिक का कार्यकाल सवालों के घेरे में आ गया था।
इसी साल जनवरी में रियल सोसिडाड से अप्रत्याशित हार के बाद एनरिक की खूब आलोचना हुई लेकिन टीम ने ला लीगा, कोपा डेल रे और चैम्पियंस लीग जीतकर सभी आलोचकों को गलत साबित किया।
गोल डॉट कॉम के अनुसार बाटरेमेयू ने कहा, “एनरिक से अनुबंध तोड़ने का कोई कारण ही नहीं है। इस सत्र के लिए वह 100 प्रतिशत अंक हासिल करने का हक रखते हैं।”
बाटरेमेयू ने उन अटकलों को भी खारिज किया कि फ्रांस के पॉल पोग्बा अगले सत्र में बार्सिलोना के लिए खेलते नजर आएंगे।
बाटरेमेयू के अनुसार, “पोग्बा अच्छे खिलाड़ी हैं और युवेंतस के साथ उनका अनुबंध है। हमने उनसे करार करने का कोई प्रयास नहीं किया है लेकिन उनके खेल पर जरूर नजर रख रहे हैं।”