मुम्बई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के पहले राष्ट्रीय बास्केटबॉल टैलेंट सर्च प्रोग्राम-एजीसी-एनबीए जम्प का नेशनल फाइनल जीतने वाले भारत के बास्केटबॉल खिलाड़ी पालप्रीत सिंह को एनबीए डी-लीग के चौथे दौर के ड्रॉफ्ट में एनबीए की ब्रूकलिन नेट्स टीम से सम्बद्ध लांग आइलैंड नेट्सट टीम द्वारा चुने गए हैं।
छह फुट नौ इंच लम्बे पालप्रीत सिंह काफी समय से मैनहटन स्थित न्यू यार्क एथलेटिक क्लब में अभ्यास कर रहे हैं। पालप्रीत ने अपने चयन के बाद कहा, “मैंने काफी मेहनत की थी और मैं इस बात को लेकर आश्वत था कि कोई न कोई डी लीग टीम मुझे जरूर चुने लेगी। मैं अब तक के अपने प्रयासों से खुश हूं और आशा करता हूं कि लांग आइलैंड टीम के साथ काफी कुछ सीखने को मिलेगा।”
पालप्रीत सिंह को भारत में एनबीए टैलेंट सर्च प्रोग्राम के तहत खोजा गया था।
एनबीए में पहली बार ड्रॉफ्ट हासिल करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी सतनाम सिंह हैं। सतनाम को 2015 के एनबीए ड्रॉफ्ट में डालास मावेरिक्स ने अपने साथ जोड़ा था। अभी वह टेक्सास लीजेंड्स टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं।