नई दिल्ली, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने केरल की विझिनजाम बंदरगाह परियोजना को शुक्रवार को सशर्त मंजूरी दे दी, जहां काम शुरू हो गया।
फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के बंदरगाह सचिव जेम्स वर्गीज ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि फैसला न तो राज्य सरकार के खिलाफ है और न ही बंदरगाह के लिए हानिकारक है।
वर्गीज ने कहा, “फैसले में एक विशेषज्ञ समिति गठित करने की बात कही गई है। हमारे पास पहले से ही इस तरह की एक समिति है और अदालत के आदेशानुसार इसमें कुछ अन्य सदस्यों को शामिल किया जाएगा तथा एक नई समिति गठित की जाएगी।”