नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। विभिन्न राज्यों में लागू किए जा रहे खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 पर चर्चा के लिए दो दिवसीय सम्मेलन यहां गुरुवार से शुरू होगा। यह जानकारी एक आयोजक ने दी।
सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग(एनएचआरसी) कर रहा है। एनएचआरसी ने अपने बयान में कहा, “सम्मेलन में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीडीपीएस) और अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के कामकाज पर चर्चा की जाएगी। कुछ राज्यों में इस दिशा में किए जा रहे अच्छे काम के आधार पर अगर इन योजनाओं में कोई सुधार होना चाहिए तो उस पर भी चर्चा होगी।”
बयान के अनुसार, एनएचआरसी के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा केंद्रीय मंत्रालयों, राज्यों और संघ शासित राज्यों के अधिकारी भी चर्चा में भाग लेंगे।
सम्मेलन का उद्घाटन एनएचआरसी के अध्यक्ष एच.एल. दत्तू करेंगे।