जम्मू, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। अलगाववादी नेता और जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष यासीन मलिक को बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया। इससे एक दिन पहले ही उन्हें जम्मू की कोट बलवाल जेल से नई दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल भेजा गया था। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्हें बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा।
सूत्रों ने कहा कि मलिक को मंगलवार शाम को एयर इंडिया के विमान से जम्मू से दिल्ली लाया गया था।
मलिक को सात मार्च को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत जम्मू जेल में डाल दिया गया था। पीएसए के अंतर्गत किसी व्यक्ति को दो साल तक बिना किसी अदालती दखल के हिरासत में रखा जा सकता है।