पटियाला, 16 मई (आईएएनएस)। खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सोमवार को नेताजी सुभाष चन्द्र राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनएसएनआईएस) में खिलाड़ियों द्वारा की जा रही रियो ओलम्पिक की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए खाद्य संपूरक (फूड सप्लीमेंट) की आपूर्ति कराने का वादा किया।
खेल सचिव राजीव यादव के साथ आए सोनोवाल ने ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों से चर्चा भी की।
शॉटपुट और डिस्कस थ्रो के मुख्य कोच बहादुर सिंह और विदेशी कोच युरी मिनाको के अलावा 100 मीटर स्प्रिंट और 400 मीटर रिले टीम के कोच दिमित्रि विनयागन ने सोनोवाल से बेहतर अभ्यास के लिए, खासकर सर्दी और गर्मियों में इंडोर ट्रैक एंड फील्ड ट्रैक की मांग की।
सोनोवाल ने आश्वासन दिया कि भारतीय एथलेटिक संघ (एएफआई) से बात करके अगले दो दिनों में खाद्य संपूरक की आपूर्ति की जाएगी।
सोनोवाल ने मिल्खा सिंह हॉस्टल और उसकी रसोई का भी जायजा लिया और रियो ओलंपिक के लिए तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने भारोत्तोलन हॉल में जाकर जूनियर खिलाड़ियों से बात की। उन्होंने संस्थान के स्वास्थ्य लाभ केन्द्र का भी जायजा लिया। उन्होंने पी.टी. ऊषा महिला हॉस्टल का भी जायजा लिया।