कोलकाता, 15 फरवरी (आईएएनएस)। एतिहाद एयरवेज ने रविवार को अबुधाबी और कोलकाता के बीच दैनिक उड़ान सेवा शुरू की।
कोलकाता कंपनी के लिए देश में 11वां गंतव्य है, जबकि साझेदार जेट एयरवेज के साथ संयुक्त तौर पर कोलकाता देश में 15वां गंतव्य है।
उड़ान संख्या ईवाई256 वाले विमान ने अबुधाबी से 11.10 बजे दिन में उड़ान भरा और यहां शाम 5.20 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा।
यात्रियों का कोलकाता में पुष्पहार से स्वागत किया गया। आगमन द्वार पर केक भी काटा गया।
वापसी उड़ान संख्या ईवाई255 वाला विमान कोलकाता से रविवार को ही शाम 6.20 बजे रवाना हुआ, जो रात 10.30 बजे अबुधाबी पहुंचेगा।
इस उड़ान का दोनों तरफ का किराया (सभी तरह के करों और अधिभारों सहित) इकॉनॉमी श्रेणी के लिए 31,600 रुपये और बिजनेस श्रेणी के लिए 1,05,000 रुपये से शुरू होता है।
इस सेवा के लिए दो केबिनों वाले ए320 विमान का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें 136 यात्रियों के बैठने की सुविधा है।