मेड्रिड, 17 अगस्त (आईएएनएस)। सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक विश्व वरीयता क्रम में बीते 59 सप्ताह से शीर्ष पर बने हुए हैं।
सोमवार को जारी एटीपी रैंकिंग में जोकोविक 14265 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। तीन सप्ताह पहले सप्ताह जोकोविक ने स्पेन के राफेल नडाल के 56 सप्ताह तक शीर्ष पर रहने के रिकार्ड की बराबरी की थी।
आज नडाल 3680 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। नडाल ने बीते रविवार को हैम्बर्ग ओपन जीतने के साथ रैकिंग में एक स्थान का सुधार किया था और इस सप्ताह भी वह एक स्थान का सुधार करने में सफल रहे हैं।
ताजा रैंकिंग में स्कॉटलैंड के एंडी मरे दूसरे और स्पिस स्टार रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर हैं।
जापान के केई निशिकोरी चौथे, एक अन्य स्विस स्टार स्टानसिलास वावरिंका पांचवें, चेक गणराज्य के थॉमस बेरडिक छठे स्थान पर हैं।
इसी तरह स्पेन के डेविड फेरर सातवें, क्रोएशिया के मारिन सिलिक नौवें और कनाडा के मिलोस राओनिक 10वें पायदान पर हैं।