गया, 17 अक्टूबर – विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में सुरक्षा के मद्देनजर एडवांस सर्विलांस सिस्टम लगाने का काम शुरू हो गया है। अत्याधुनिक तकनीक से मंदिर परिसर की निगरानी 24 घंटे होगी। बौद्ध धर्मावलंबियों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल महाबोधि मंदिर परिसर में 360 डिग्री तथा 24 हाई डिफिनीशन (एचडी) के दो कैमरे लगाए जाएंगे। 30 एक्स जूम वाले इन कैमरों के जरिए महाबोधि मंदिर में संपूर्ण गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भंते चलिंदा ने शुक्रवार को बताया कि आधुनिक वातानुकूलित नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है जिसमें 54 इंच का मॉनिटर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष में तैनात सुरक्षाकर्मी 24 घंटे मॉनिटर पर नजर रखेंगे। इस आधुनिक सिस्टम को लगाने में 75 लाख रुपये खर्च आने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष सात जुलाई को आतंकवादियों द्वारा किए गए सिलसिलेवार विस्फोट में दो बौद्धभिक्षु घायल हो गए थे। इस विस्फोट के बाद बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाबोधि मंदिर की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ ) तैनात करने की मांग केंद्र सरकार से की थी। इस समय मंदिर परिसर की सुरक्षा का जिम्मा बिहार सैन्य बल (बीएमपी) के पास है।
कहा जाता है कि यहीं एक विशाल पीपल के पेड़ के नीचे ध्यानमग्न भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। इसी पेड़ को महाबोधि वृक्ष कहा जाता है और यहां बने बुद्ध के मंदिर को महाबोधि मंदिर कहा जाता है।