नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचएमएसआई) ने अगस्त में 4.5 लाख दोपहिया वाहनों की रिकार्ड बिक्री की है। कंपनी ने एक बयान जारी कर बुधवार को यह जानकारी दी।
एसआईएएम के 56वें सालाना समारोह से इतर एचएमएसआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) वाई. एस. गुलेरिया ने बताया, “हमने अगस्त में रिकार्ड 4.5 लाख वाहनों की बिक्री की है। इसमें निर्यात भी शामिल है। यह होंडा द्वारा किसी एक महीने में की गई सर्वाधिक बिक्री है।”
उन्होंने बताया कि कंपनी की नजर आने वाले दो तीन महीनों में त्यौहारों के मौसम में बिक्री में 20 फीसदी की बढ़ोतरी पर है। इसे ग्रामीण क्षेत्रों से बढ़ावा मिलेगा और शहरी और अर्धशहरी क्षेत्रों में स्कूटर की बिक्री से भी बढ़ावा मिलेगा।
गुलेरिया ने कहा कि कंपनी गुजरात और बेंगलुरु में नई फैक्ट्री स्थापित कर ही है। सितंबर के अंत तक गुजरात की फैक्ट्री शुरू हो जाएगी जिसकी क्षमता 12 लाख है।
उन्होंने आगे कहा, “बेंगलुरु में हम दोपहिया वाहनों की सबसे बड़ी फैक्ट्री लगाने की दिशा में हैं। वहां हमारे पास छह लाख की क्षमता वाली तीन लाइनें हैं और चौथी लाइन का काम जारी है।”