नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जेपी पंजाब वॉरियर्स और मौजूदा चैम्पियन दिल्ली वेबराइर्ड्स टीमों के बीच शनिवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
वॉरियर्स ने पूल में 35 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था। इस सत्र में वॉरियर्स ने वेबराइर्ड्स को दो मौकों पर हराया है। अब जबकि दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी, आस्ट्रेलियाई दिग्गज जेमी ड्वायर की टीम सरदार सिंह के नेतृत्व वाली वेबराइर्ड्स पर एक बार फिर हावी रहते हुए फाइनल में पहुंचना चाहेगी।
बीते साल के फाइनल में वेबराइर्ड्स ने वॉरियर्स को ही हराकर खिताब जीता था और अब वॉरियर्स के सामने उस हार का हिसाब बराबर करने का मौका है। वेबराइर्ड्स को हराते हुए वह उसे इस साल खिताब जीतने से रोक देगें, जैसा कि बीते साल वेबराइर्ड्स ने किया था।
वेबराइर्ड्स तीसरी बार फाइनल में पहुंचने के लिए पूरा दमखम झोंकना चाहेंगे। इस टीम ने पूल स्तर पर 25 अंक जुटाए। उसके खाते में कलिंगा लांसर्स की तुलना में सिर्फ चार अंक अधिक हैं।
फाइनल मुकाबला रविवार को ध्यानचंद स्टेडियम में ही खेला जाएगा।