नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। मौजूदा चैम्पियन दिल्ली वेवराइडर्स ने शनिवार को मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम के अपने घरेलू मैदान पर शानदार फॉर्म में चल रही रांची रेज का विजय रथ रोक दिया और 2-0 से जीत हासिल कर ली।
कलिंगा लांसर्स के हाथों एचआईएल के तीसरे संस्करण का उद्घाटन मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के सह-स्वामित्व वाली रांची रेज आठ मैचों से अविजित चली आ रही थी और इस दौरान उसने पांच मैच जीते।
शनिवार को हालांकि पूर्व चैम्पियन वेवराइडर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। वेवराइडर्स के लिए लॉयड नॉरिस जोन्स ने 26वें मिनट में पहला, जबकि आकाशदीप सिंह ने 53वें मिनट में निर्णायक गोल किया।
इस मैच से जहां पांच अंक हासिल कर वेवराइडर्स 22 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर मजबूत स्थिति में पहुंच गए, वहीं रांची रेज को भी इस मैच से एक अंक मिले और वे 30 अंकों के साथ पंजाव वारियर्स को अपदस्थ कर शीर्ष पर पहुंच गए।
मैच का पहला क्वार्टर पूरी तरह रेज के नाम रहा। पहले क्वार्टर में अधिकांश समय गेंद वारियर्स के पाले में रही, इसके बावजूद उनकी रक्षापंक्ति टूटी नहीं।
दूसरे क्वार्टर में हालांकि मेजबान वेवराइडर्स ने बाजी पलटते हुए दबदबा बना लिया। कप्तान सरदार सिंह अच्छी लय में नहीं दिख रहे थे, लेकिन अन्य स्ट्राइकरों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और मध्यांतर से चार मिनट पहले न्यूजीलैंड के नॉरिस जोंस ने बेहतरीन फील्ड गोल के जरिए वेवराइडर्स को बढ़त दिला दी।
मध्यांतर के बाद तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें रक्षात्मक तरीके से खेलती नजर आईं और दोनों टीमें कुछ पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने के बावजूद उन्हें गोल में नहीं बदल सकीं।
रेज से गोलकीपर टाइलर लोवेल ने जरूर कुछ शानदार बचाव के नमूने पेश किए।
मैच का अंतिम क्वार्टर भी गोलरहित होता ही नजर आ रहा था, लेकिन शीर्ष भारतीय स्ट्राइकर आकाशदीप ने रिवर्स शॉट के जरिए शानदार फील्ड गोल किया और रांची रेज से मैच दूर लेकर चले गए।
वेवराइडर्स के रुपिंदर पाल सिंह को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। वेवराइडर्स अब रविवार को कलिंगा लांसर्स का सामना करेंगे। दूसरी ओर रांची रेज अपने 10वें और आखिरी लीग मैच में मंगलवार को मोहाली में जेपी पंजाव वॉरियर्स का मुकाबला करेंगे।