लखनऊ, 23 जनवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण के दूसरे दिन शुक्रवार को मौजूदा चैम्पियन दिल्ली वेवराइडर्स और उत्तर प्रदेश विजार्ड्स के बीच ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान पर हुआ मुकाबला 2-2 से बराबरी पर खत्म हुआ।
मैच का पहला गोल विजार्ड्स की ओर से नीदरलैंड्स के स्टार स्ट्राइकर जेरोएन हट्र्जबर्गर ने 17वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए किया।
मौजूदा चैम्पियन ने हालांकि न्यूजीलैंड के स्टीवन एडवर्ड्स के गोल की बदौलत सात मिनट बाद ही स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
शुरुआती दो क्वार्टर में एक-एक गोल होने के बाद तीसरा क्वार्टर गोलरहित बीता और स्कोर बराबर बना रहा।
चौथे क्वार्टर में तलविंदर सिंह ने 49वें मिनट में गोल कर वेवराइडर्स को 2-1 की बढ़त दिला दी।
विजार्ड्स ने हालांकि घरेलू दर्शकों के सामने धैर्य से काम लेते हुए आखिरी मिनट में भारत के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रमनदीप सिंह के गोल की बदौलत मैच ड्रॉ करा लिया।
इस मैच से दोनों टीमों को दो-दो अंक मिले।