मोहाली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। जीत के साथ हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण की शुरुआत करने वाली कलिंगा लांसर्स रविवार को बुलंद हौसले के साथ पिछली बार की उप-विजेता जेपी पंजाब वॉरियर्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी।
लांसर्स ने जहां रांची रेज के खिलाफ 6-3 से बड़ी जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की, वहीं वॉरियर्स को टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रही दंबग मुंबई के साथ शुक्रवार को ड्रॉ खेलना पड़ा।
जेमी डायर की कप्तानी, दुनिया के वर्ष के सवश्रेष्ठ गोलकीपर जाप स्टॉकमैन की उपस्थिति और कोच बैरी डांसर के मार्गदर्शन में हालांकि वॉरियर्स भी हालांकि लांसर्स के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
स्टॉकमैन की मजबूत बचाव के बल पर वॉरियर्स हमले करने के मौके निकालने की पूरी कोशिश करेंगे।
पांच बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रह चुके डायर ने कहा, “हमें खेल के हर सेकेंड पर ध्यान केंद्रित करना होगा। हम पहले सेकेंड से लेकर आखिरी सेकेंड तक चैन से नहीं बैठेंगे। पिछले मैच में इसी वजह से हमने तीन अंक गंवा दिए।”
आस्ट्रेलियाई स्टार स्ट्राइकर डायर ने ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। ध्यान रहे कि संदीप ने दबंग मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में दो गोल किए।
डायर ने कहा, “संदीप और क्रिस्टोफर सीरीलो अच्छी फॉर्म में हैं। हमें संदीप से अगले मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।”
दूसरी ओर लांसर्स के कोच जूड फेलिक्स ने कहा, “मेरे हिसाब से वॉरियर्स टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है। वे अब तक खिताब नहीं जीत सके हैं, लेकिन हम इसे नहीं भूल सकते कि उनकी टीम में दुनिया के कुछ सवश्रेष्ठ खिलाड़ी मौजूद हैं।”
लांसर्स में युवा स्ट्राइकर गुरजिंदर पर सभी की निगाहें रहेंगी, जबकि लुकास विला और रायन आर्किबाल्ड पर भी टीम काफी कुछ निर्भर करेगी।