लखनऊ, 15 फरवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण में गृह मैदान मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए मैच में रविवार को उत्तर प्रदेश विजार्ड्स ने दबंग मुंबई को 3-2 से हरा दिया।
इस जीत के साथ विजार्ड्स ने अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। विजार्ड्स को अब ग्रुप चरण में एक मैच और खेलना है तथा अब तक नौ मैचों में पांच जीत के साथ कुल 30 अंक हासिल कर लिए हैं। इतने ही अंकों के साथ रांची रेज दूसरे पायदान पर है।
उत्तर प्रदेश ने पहले क्वार्टर में अच्छी शुरुआत की और कुछ मौकों पर बेहतर आक्रमण करने में कामयाब रहा। दबंग मुंबई के विकास पिल्लई ने हालांकि गृह टीम को चौंकाते हुए आठवें मिनट में मैच का पहला गोल दाग दिया। इस दौरान मुंबई को पेनाल्टी कार्नर के जरिए एक और गोल करने का मौका मिला लेकिन उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी इस आक्रमण को टालने में कामयाब रहे।
दूसरे क्वार्टर में गृह टीम ज्यादा मजबूत दिखी और मुंबई को आक्रमण के बहुत कम मौके प्रदान किए। खेल के 29वें मिनट में विजार्ड्स के नितिन थिमैया ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
मध्यांतर के बाद और तीसरे क्वार्टर में भी विजार्ड्स ने दबदबा बनाए रखा, लेकिन मुंबई के लिए ग्लेन टर्नर ने 44वें मिनट में शीर्ष भारतीय गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश को छकाते हुए बेहतरीन गोल कर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।
इसके बाद चौथे और आखिरी क्वार्टर में बेहद दबाव में उतरी विजार्ड्स ने शानदार वापसी की। पहले हरजीत सिंह ने 55वें मिनट में गोल कर टीम को 2-2 से बराबरी दिला दी, और उसके बाद थिमैया ने मैच के आखिरी मिनट में अपना दूसरा गोल कर मैच का पासा पलट दिया।