Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 एक लीटर ईंधन में 200 किमी का सफर | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » भारत » एक लीटर ईंधन में 200 किमी का सफर

एक लीटर ईंधन में 200 किमी का सफर

तिरुवनंतपुरम, 14 जनवरी (आईएएनएस)। यहां के गवर्मेट इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छठे सेमस्टर के तीन छात्रों ने एक वाहन का नमूना तैयार किया है जो एक लीटर ईंधन में 200 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर सकता है।

तिरुवनंतपुरम के बरतोन हिल स्थित गवर्मेट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, “यह एक अद्भुत नवोत्पाद है। इसका प्रचार ईंधन की कमी और तेल के बढ़ते दामों को ध्यान में रखते हुए करने की जरूरत है।”

संयोग से इस नमूने को कल (गुरुवार) फिलीपींस में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ईंधन दक्षता प्रतियोगिता ‘शेल ईको मैराथन’ के लिए भेजा जाएगा। यह प्रतियोगिता 26 फरवरी से एक मार्च के बीच होगी।

परियोजना दल के अगुआ बिबिन सागाराम ने कहा, “इस प्रतियोगिता के लिए केरल से यह एकमात्र प्रविष्टि है। इस प्रतियोगिता में 16 देशों की 120 से अधिक टीमें भाग ले रहीं हैं।”

यह वाहन एक जीएक्स35 इंजन द्वारा संचालित होता है और इसमें हल्के वजन वाली सामग्री, उन्नत वायुगतिकीय तकनीकी के अलावा अत्यंत दक्षता के लिए उन्नत ट्यूनिंग का इस्तेमाल किया गया है।

इस वाहन के ढांचे का निर्माण गोल्फ की गेंद से प्रेरित होकर किया गया है, जो कि अत्यधिक वायुगतिकीय होती है। वाहन का वजन मात्र 50 किलोग्राम है। इस प्रतियोगिकता में दो अन्य छात्र रोनिथ स्टेनले और एस. विष्णु प्रसाद के साथ उनके प्राध्यापक भी हिस्सा लेंगे।

इस परियोजना को उनके दो अध्यापकों संतोष कुमार और अनवर सादाथ के मार्गदर्शन में पूरा किया गया।

संतोष कुमार ने आईएएनएस को बताया कि यह परियोजना एक शोध का हिस्सा थी जिसे केरल स्टेट काउंसिल ऑफ साइंस, टेक्नॉलॉजी और इनवायरमेंट (केएससीएसटीई) द्वारा प्रौद्योगिकी विकास और अनुकूलन कार्यक्रम के तहत वित्त पोषित किया गया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

एक लीटर ईंधन में 200 किमी का सफर Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 14 जनवरी (आईएएनएस)। यहां के गवर्मेट इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छठे सेमस्टर के तीन छात्रों ने एक वाहन का नमूना तैयार किया है जो तिरुवनंतपुरम, 14 जनवरी (आईएएनएस)। यहां के गवर्मेट इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छठे सेमस्टर के तीन छात्रों ने एक वाहन का नमूना तैयार किया है जो Rating:
scroll to top