मुंबई, 4 मई (आईएएनएस)। एक दिन की स्थिरता के बाद शनिवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए। पेट्रोल दिल्ली में छह पैसे, कोलकाता और मुंबई में सात पैसे और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली में पांच पैसे, कोलकाता में छह पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में नौ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढकर क्रमश: 73.1 रुपये, 75.15 रुपये, 78.71 रुपये और 75.92 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 66.71 रुपये, 68.45 रुपये, 69.86 रुपये और 70.48 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था।