फ्रीटाउन, 1 मार्च (आईएएनएस)। सिएरा लियोन के उप राष्ट्रपति अल्हाजी सैमसुमाना ने उनके एक करीबी बॉडीगार्ड की मौत के बाद एकांत में रहने का फैसला किया है। उनके बॉडीगार्ड की कथित रूप से इबोला वायरस के संक्रमण से मौत हो गई थी।
उप सूचना मंत्री थियो निकोल ने शनिवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, निकोल ने बताया कि उप राष्ट्रपति ने 21 दिन तक एकांत में रहने का फैसला किया है, ताकि वह यह सुनिश्चित कर सकें कि वह इबोला से मुक्त हैं।
बॉडीगार्ड जॉन कोरोमा को कथित रूप से इबोला का संक्रमण हुआ था।
सरकार के प्रवक्ता अब्दुलाइ बरायेते ने कहा कि उप राष्ट्रपति सरकार के इबोला रोकथाम की प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं, जिसके अनुसार अगर कोई व्यक्ति किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में रहा है, जिसे इबोला था, तो वह भी मानव आबादी से दूर एकांत में रहेगा।