ब्रिस्बेन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क गुरुवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की चिकित्सकीय टीम द्वारा तय मानक पर खरे उतरे, हालांकि क्लार्क ने कहा है कि वह अभी भी अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं।
क्लार्क ने बताया कि विश्व कप से पूर्व गुरुवार को बांग्लादेश एकादश के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में उन्हें आस्ट्रेलिया एकादश की ओर से कम से कम 25 ओवर फील्डिंग करने का लक्ष्य मिला था।
क्लार्क ने गुरुवार के अभ्यास मैच में 32 ओवर मैदान पर गुजारे और दो ओवर स्पिन गेंदबाजी भी की।
वेबसाइट ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ के अनुसार क्लार्क ने कहा, “मुझे कम से कम आधे मैच मैदान पर गुजारने का लक्ष्य मिला था, जबकि मैंने 32 ओवर खेला और यह काफी अच्छा रहा।”
क्लार्क ने कहा, “इसके अलावा मैंने बल्लेबाजी भी की जो स्वस्थ होने की दिशा में एक और कदम है। लेकिन मेरे खयाल से आस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय खेलने और मेरे स्वास्थ्य में अभी भी कुछ कसर रह गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस कसर को पूरा करने के लिए मेरे पास अभी समय है।”
सीए ने क्लार्क को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए 21 फरवरी तक का समय दिया है। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप में आस्ट्रेलिया को 21 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।