अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दिनेश सिंह ने बताया कि सकरार थानान्तर्गत ग्राम मगरपुर में रहने वाली एक दलित युवती अपनी बुआ की लड़की के साथ कपड़े सिलवाने जा रही थी। इसी दौरान गांव के रहने वाले नरेन्द्र दुबे बुरी नीयत से उसे पकड़ लिया और घर के अन्दर घसीट कर ले गया। जहां उसके साथ जबरन छेड़खानी की। युवती ने विरोध करते हुए शोर मचाया। इस पर मनसूबे में असफल नरेन्द्र ने उसके बाल काट दिए और उसके सिर कैंची से हमला करते हुए घायल कर दिया। पीड़िता के परिजनों ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि जब इसकी जानकारी एसएसपी मनोज तिवारी को हुई तो टीमें गठित की। टीमंे गठित होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक नरेन्द्र को घर से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक को थाने लाया गया। जहां पूछताछ कर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
एसपी ग्रामीण के अनुसार नरेन्द्र एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ इससे पहले सकरार थाना और ग्वालियर में भी मामले दर्ज हैं। नरेन्द्र दुबे ने पूछताछ में बताया कि वह युवती से प्यार करता था। कई बार उसने युवती से शादी करने के लिए इजहार किया। लेकिन वह तैयार नहीं थी। इसी दौरान युवती की शादी दूसरी जगह तय हो गयी। यह जानकारी होने पर उसने युवती को बदनाम करने की ठानी।
युवती जब उसके घर के पास से निकल रही थी इसी दौरान उसने उसे घसीटकर मकान के अन्दर कर लिया और फिर उसके साथ जबरन छेड़खानी की। युवती ने शोर मचाते हुये विरोध किया। जिस कारण उसने युवती के बाल काट डाले और कैंची से हमला किया।