अलीगढ़, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में दो छात्र समूहों के बीच हुए विवाद में गोली लगने से एक छात्र की मौत हो गई और करीब दर्जन भर छात्र घायल हो गए। मृतक की पहचान विश्वविद्यालय से निष्कासित छात्र के रूप में की गई है।
इस बीच कुलपति ने हिंसा पर उतारू छात्रों से मुलाकात की और उन्हें शांत करने की कोशिश की, ताकि फिर हिंसा की नौबत न आए।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि एएमयू परिसर में शनिवार रात शुरू हुई इस हिंसा में दर्जनभर से अधिक छात्र घायल हो गए हैं। यह हिंसा रविवार तड़के तक जारी रही।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “दो छात्र समूहों के बीच विवाद शनिवार सुबह शुरू हुआ। इसके बाद प्रॉक्टर कार्यालय के पास कई चक्र गोलीबारी हुई। यहां दोनों गुटों के छात्र शिकायत दर्ज कराने जुटे थे।”
कुछ छात्रों ने कहा कि प्रॉक्टर कार्यालय में कुछ बाहरी छात्र भी घुस आए और उनकी पिटाई कर दी।
अधिकारी ने कहा कि बाद में गोलबारी की और भी घटनाएं हुई, जिसमें एक पूर्व छात्र महताब घायल हो गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया। एक अन्य छात्र वाकिफ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाकिफ एएमयू का छात्र नहीं है।
अधिकारियों ने कहा कि मुमताज हास्टल में छात्र मोहसिन का कमरा जला दिया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय की संपत्तियों में आग लगाई गई है, जिसमें वाहन भी शामिल हैं। प्रॉक्टर का कार्यालय आंशिक रूप से जल गया है।
कुछ छात्रों का कहना है कि यह विवाद शनिवार को उस समय शुरू हुआ, जब मुमताज हॉस्टल के पास मुरादाबाद के एक छात्र पर एक अज्ञात शख्स ने गोली चला दी।
गोली से दो लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की बाद में मौत हो गई।
छात्रों का समूह शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रॉक्टर के कार्यालय गया। इसके बाद भड़की हिसा रात भर जारी रही।
विश्वविद्यालय परिसर में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार को कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है।
एक अधिकारी ने कहा, “मुझे लगता है कि हिंसा की वजह क्षेत्रवाद है।”