बीजिंग, 17 मार्च (आईएएनएस)। फ्रांस, जर्मनी और इटली एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) का सदस्य बनने के लिए सहमत हो गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के समाचार पत्र ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ ने इन तीनों देशों के एआईआईबी में शामिल होने के फैसले का खुलासा किया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह ब्रिटेन द्वारा एआईआईबी बैंक का संस्थापक सदस्य देश बनने के लिए आवेदन पत्र देने के बाद तीनों यूरोपीय देशों ने इसकी सदस्यता लेने का फैसला किया है।
इधर, पिछले कुछ दिनों से आस्ट्रेलिया के नेता एआईआईबी का सदस्य बनने का समर्थन कर रहे हैं, जो आस्ट्रेलिया के पूर्व रुख से एकदम विपरीत है।
इस सप्ताहांत आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने स्काई न्यूज के साथ साक्षात्कार के दौरान कहा, “हम विश्व बैंक और एशिया विकास बैंक जैसी वास्तविक बहुपक्षीय संस्थान का हिस्सा बन कर खुश हैं।”
इसके अलावा, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड और लक्जमबर्ग एआईआईबी में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं।
जापान के संदर्भ में चीन के वित्त मंत्री लिउ जिवेई ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि एआईआईबी का संस्थापक सदस्य बनने का अवसर सभी एशियाई देशों के पास है। इस लिहाज से अब फैसला जापान को करना है।