पणजी, 19 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव(आईएफएफआई) कैम्पस में खाने-पीने और मनोरंजन स्टॉल्स की नीलामी से एकत्रित किया गया फंड बीमार और वृद्ध कलाकारों की सहायता के लिए नए स्थापति ‘एंथोनी गोंजाल्विस फंड’ को दिया जाएगा।
पणजी, 19 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव(आईएफएफआई) कैम्पस में खाने-पीने और मनोरंजन स्टॉल्स की नीलामी से एकत्रित किया गया फंड बीमार और वृद्ध कलाकारों की सहायता के लिए नए स्थापति ‘एंथोनी गोंजाल्विस फंड’ को दिया जाएगा।
एंटरटेनमेंट सोसायटी ऑफ गोवा (ईएसजी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमेय अभयंकर के मुताबिक, “इन स्टॉल्स से प्राप्त राशि को वृद्ध गोअन कलाकारों के लिए शुरू किए गए ‘एंथोनी गोंजाल्विस फंड’ के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।”
गोवा सरकार की एक एजेंसी ईएसजी भारतीय फिल्म समारोह निदेशालय के साथ संयुक्त रूप से आईएफएफआई की सह मेजबान है।
लोकप्रिय गोअन कलाकार एंथोनी गोजांल्विस को अमिताभ बच्चन के मशहूर गीत ‘माय नेम इज एंथोनी गोंजाल्विस’ ने अमर बना दिया था।
संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी ने संगीत उस्ताद को यह गीत समर्पित किया था, जिन्हें इसकी बारीकियां खुद गोंजाल्विस ने ही सिखाई थीं।
गोवा में 2011 को आयोजित आईएफएफआई में भी संगीतकार के जीवन पर आधारित एक लघु डॉक्यूमेंटरी फिल्माई गई थी।
लंबे समय से बीमार गोंजाल्विस की 2011 में गोवा में मौत हो गई थी।