कोलकाता, 20 सितंबर (आईएएनएस)। प्रख्यात फोटोग्राफर नेमाई घोष दुनिया के दो महान फिल्मकारों सत्यजित रे और माइकल एंजेलो एंटोनियोनी से जुड़े रहे हैं, हालांकि जब उनसे इस संबंध में बात होती है तो उनकी व्यथा मुस्कुराहट के साथ छलक उठती है।
दोनों सर्वप्रतिष्ठित फिल्मकारों पर अपने रिपोर्ताज के लिए मशहूर घोष को अभी भी एंटोनियोनी पर अपनी पुस्तक प्रकाशित करवाने में मुश्किल आ रही है।
सत्यजित रे के साथ दो दशकों तक फोटोग्राफी करने वाले घोष ने एंटोनियोनी के पेंटर पक्ष को पेश करने वाली अपनी तस्वीरों की नई श्रृंखला पेश की है।
पद्मश्री से सम्मानित घोष ने 2006 में अपनी रोम यात्रा के दौरान एंटोनियोनी की पेंटिंग करते हुए यह तस्वीरें खींची थीं।
29 सितंबर को एंटोनियोनी की 94वीं जयंती के उपलक्ष्य में घोष को एंटोनियोनी की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया गया है।
द एडवेंचर, द नाइट और द पैसेंजर जैसी सार्वकालिक महान फिल्मों के रचयिता एंटोनियोनी के बेहद कम ज्ञात चित्रकार के पक्ष को घोष ने अपनी फोटोग्राफी में पेश किया है।
घोष की ये तस्वीरें हैरिंग्टन स्ट्रीट आर्ट्स सेंटर में ‘फ्रॉम फिल्म्स टू पेंटिंग्स’ शीर्षक से आयोजित प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जाएंगी। यह प्रदर्शनी 26 सितंबर तक चलेगी।
घोष ने शनिवार को प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर आईएएनएस से कहा, “मेरे पास ये तस्वीरें 2006 से हैं। मेरे पास एंटोनियोनी और उनकी पत्नी एनरिका की 100-150 तस्वीरें हैं।”
उन्होंने कहा, “प्रदर्शनी में लगाई गईं 19 तस्वीरें तो एक पुस्तक का हिस्सा हैं। मैं और अधिक पुस्तकें प्रकाशित करना चाहता हूं, लेकिन उन्हें प्रकाशित करेगा कौन? उनके लिए प्रकाशक मिलना बेहद मुश्किल है।”
एंटोनियोनी की छिपी हुई इन तस्वीरों में 1990 में उनकी कलकत्ता यात्रा के दौरान ली गई तस्वीरें भी शामिल हैं।
घोष ने कहा, “मैं उनसे पहली बार तब मिला था जब एंटोनियोनी अपनी पत्नी के साथ कोलकाता यात्रा के दौरान ताज बंगाल में ठहरे थे। उसके एक दशक बाद रोम में उन्होंने जिस सहृदयता से मेरा स्वागत किया था, वह अविस्मरणीय रहेगा।”
एंटोनियोनी का 2007 में निधन हुआ, हालांकि घोष के लिए उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी।