नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। ऋतिक रोशन ने एक मोबाइल गेम बनाने वाली कंपनी के साथ हाथ मिलाया है, ताकि वे फिल्मों में निभाए गए अपने एक्शन से भरपूर भूमिकाओं पर गेम लेकर आ सकें। अभिनेता ने इस बारे में कहा कि इस तरीके से वे अपने प्रशंसकों के और करीब आ सकेंगे।
ऋतिक ने नजारा गेम्स के साथ गठजोड़ किया है, जो कि मोबाइल गेम बनाती है। इसकी घोषणा सोमवार को एक बयान जारी कर की गई।
ऋतिक ने कहा, “गेम्स आज के युवाओं के जीवन में काफी महत्व रखता है। इसलिए मैंने अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए इस प्लेटफार्म पर आने का फैसला किया, ताकि डिजिटल अवतार में वे मुझे अपने करीब पा सकें।”
ऋतिक आजकल ‘मोहनजोदाड़ो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनके दो बेटे हैं, जिनके बारे में वह कहते हैं कि उन्हें गेम में उनका डिटिजल रूप जरूर पसंद आएगा और ऐसी ही उम्मीद वे प्रशंसकों से करते है।
नजारा गेम्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष अग्रवाल ने बताया, “भारत में बॉलीवुड के प्रशंसक अधिक संख्या में है। गेम के माध्यम से ऋतिक अपने प्रशंसकों से जुड़ पाएंगे।”