मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘सुपर 30’ में अपने सह कलाकार विरेन्द्र सक्सेना की सराहना की है और साथ ही में यह भी स्वीकारा कि उनके साथ काम करने का अनुभव फायदेमंद रहा है।
‘सुपर 30’ में ऋतिक के पिता के किरदार को निभाने वाले विरेन्द्र ने फिल्म के एक दृश्य को ट्विटर पर साझा किया है और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “‘सुपर 30’ ऋतिक के साथ शूटिंग के कुछ पल।”
ऋतिक ने इसके जवाब में लिखा, “खूबसूरत यादें! सेट पर आपके साथ हर दिन का अनुभव समृद्ध और पारितोषिक रहा, ‘सुपर 30’ पलों के आपका धन्यवाद सर।”
‘सुपर 30’ की कहानी शिक्षाविद आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है जो गरीब परिवारों से आईआईटी-जेईई उम्मीदवारों के लिए ‘सुपर 30’ कार्यक्रम का परिचालन करते हैं। इस फिल्म को बिहार, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और उत्तर-प्रदेश में कर-मुक्त कर दिया गया है।
इसे रिलायन्य एंटरटेनमेंट और फैन्टम फिल्मस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है और इसके निर्देशक विकास बहल हैं। फिल्म में ऋतिक और विरेन्द्र के अलावा मृणाल ठाकुर, अमित साध और नंदीश संधू जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।